Daily News

अधोसंरचना क्षेत्र हो रहा सुदृढ़, दूरदराज क्षेत्रों के लोगों का जीवन हुआ आसान

हिमाचल समय, शिमला, 09 फरवरी ।

प्रदेश सरकार के प्रयासों के फलस्वरूप राज्य के दूरदराज क्षेत्रों में अधोसंरचना और सड़क सुविधा के नए आयाम स्थापित हो रहे हैं।

यह भी पढ़े: हिमाचल प्रदेश की ग्रामीण महिलाओं को सशक्त बना रहा ‘हिमईरा

लोक निर्माण विभाग प्रदेश के लोगों की जीवन में सुधार लाने और दूरदराज क्षेत्रों को सड़क सुविधा से जोड़ने के लिए प्रतिबद्ध है।

प्रदेश सरकार ने दो वर्षों में 1376 किमी सड़कों और 119 किमी क्रॉस डेªनेज का निर्माण किया है। इसके अतरिक्त 1741 किमी सड़कों की टारिंग की गई है।

इन सुविधाओं के मिलने से क्षेत्र के लोगों को आवाजाही में आसानी और कई अन्य सेवाओं तक पहुंच सुगम हुई है। 61 गांवों को सड़क कनेक्टिविटी से जोड़ा गया है।

चुनौतीपूर्ण हालात में रह रहे दूरदराज क्षेत्रों के लोगों के लिए 116 पुलों का निर्माण किया गया है। कनेक्टिविटी को बढ़ाने की राज्य सरकार की प्रतिबद्धता शिमला में दिख रही है।

राज्य सरकार की महत्त्वाकांक्षी 890 मीटर की डबल लेन सुरंग परियोजना भी विकास की एक नई इबारत लिखने जा रही है।

नवबहार से सर्कुलर रोड तक अत्याधुुनिक तकनीक से बनाई जा रही सुरंग न केवल यातायात के दवाब को कम करेगी बल्कि शहर के लोग आसानी से और कम समय में आवाजाही कर सकेंगे।

इस परियोजना की कुल लागत 295 करोड़ रुपये है जिसके लिए 100 करोड़ रुपये का आवंटन किया जा चुका है।
अधोसंरचना को प्रोत्साहित करने के लिए इस वित्त वर्ष में लोक निर्माण विभाग को 2806 करोड़ रुपये आंवटित

किए गए हैं। परियोजनाओं का समयबद्ध निर्माण और कार्यकुशलता बढ़ाने के लिए प्रदेश सरकार दृढ़ संकल्पित है।
यह उपलब्धियां लोगों के जीवन में बदलाव लाने और भौतिक दूरियों को कम करने की राज्य सरकार की प्रतिबद्धता

को दर्शाती हैं। सड़कों का नेटवर्क मजूबत होने से स्वास्थ्य, शिक्षा, बाजार और पयर्टन तक पहुंच सुगम हुई है जिससे लोगों को सामाजिक

और आर्थिक स्तर भी सुधर रहा है और समृद्धि और खुशहाली के नए अवसर भी सृजित हो रहे हैं।

हिमाचल की ताज़ा खबरों के लिए join करें www.himachalsamay.com

apex english ad

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button