कंडाघाट पुलिस ने पकड़ी 4 किलो 12 ग्राम अफीम, नेपाली मूल का व्यक्ति गिरफ्तार
सोलन, 07 अगस्त।
सोलन जिला की कंडाघाट पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर एक नेपाली मूल के व्यक्ति से 4 किलो 12 ग्राम अफीम बरामद की है पुलिस ने इस व्यक्ति को गिरफ्तार कर छानबीन शुरू कर दी है
यह भी पढ़े : 09 अगस्त को मंडी के बीड़ फीडर व रंधाड़ा क्षेत्र में बिजली रहेगी बंद
प्राप्त जानकारी के अनुसार कण्डाघाट की पुलिस टीम गश्त व अपराधों की रोकथाम हेतू कण्डाघाट के क्षेत्र में मौजूद थी तो उसी समय उक्त पुलिस टीम को गुप्त सूत्रों से सूचना प्राप्त हुई कि एक जय बहादुर सिंह
नेपाली मूल का व्यक्ति करोल हिल के पास बस से उतरा है जिसके पास भारी मात्रा में मादक पदार्थ है, यदि इसी समय उसके बैग की तलाशी ली जाये तो भारी मात्रा में मादक पदार्थ बरामद हो सकता है ।
इस सूचना पर थाना कण्डाघाट पुलिस टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुये उक्त नेपाली व्यक्ति को जिसका नाम जय बहादुर सिंह पुत्र देव बहादुर सिंह निवासी गांव व डा०खा० नलगढ़ तह० व जिला
यह भी पढ़े : विक्रमादित्य सिंह ने उत्तराखंड के मुख्यमंत्री से भेंट की
जजरकोट नेपाल उम्र 37 वर्ष को 4 किलो 12 ग्राम अफीम सहित गिरफतार किया गया । एसपी सोलन गौरव सिंह ने
बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर जल्द ही आगामी कार्रवाई के लिए न्यायालय में पेश किया जा रहा है
हिमाचल की ताज़ा खबरों के लिए join करें www.himachalsamay.com