ACCIDENT

करसोग में घर के ऊपर गिरा वृक्ष, एक व्यक्ति की मौत

हिमाचल समय न्यूज़ ,करसोग/शिमला, 11 मई ।
मंडी जिला के करसोग में तेज तूफान की वजह से एक वृक्ष घर के ऊपर ढह गया इस हादसे में एक व्यक्ति की मौत हुई है जबकि परिवार का एक अन्य सदस्य घायल हुआ है

यह भी पढ़े : कांग्रेस पार्टी गरीब विरोधी शाहीपरिवार मानसिकता वाली पार्टी : कश्यप

यह हादसा शनिवार को आए तूफान की वजह से हुआ है जानकारी के अनुसार करसोग उपमंडल की उप तहसील पांगणा की ग्राम पंचायत मशोगल के भुंडल में देर शाम आए तेज तूफान से रसोई के ऊपर पेड़ गिर

गया। इस दौरान तेज तूफान की वजह से घर के साथ एक विशालकाय मोहरु का पेड़ अचानक उखड़ कर आंगन में बनी रसोई घर की छत के ऊपर गिर गया।

हादसे में घर का मालिक 42 वर्षीय नारद पुत्र परस राम की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि नारद का 16 वर्षीय पुत्र विनय कुमार घायल हो गया।

जिसे प्राथमिक उपचार के लिए करसोग सिविल अस्पताल ले जाया गया। युवक की हालत ठीक बताई जा रही है। वही, मृतक का पोस्टमार्टम करने के बाद शव को अंतिम संस्कार के लिए परिजनों को सौंप दिया गया है।

ग्राम पंचायत प्रधान मशोगल मुर्तु देवी ने बताया कि नारद के परिवार में चार ही सदस्य थे। नारद गरीब परिवार से ताल्लुक रखता था और मेहनत व मजदूरी से परिवार चलता था।

यह भी पढ़े : गांव, गरीब, वंचित, पीड़ित, दलित, शोषित, युवा और किसान इनकी तस्वीर PM मोदी की नीतियों के कारण बदली है : राजीव

उन्होंने बताया कि नारद परिवार में पत्नी, एक बेटा और एक बेटी छोड़ गया नायब तहसीलदार पांगणा रूप लाल ने घटना की पुष्टि की है।

उन्होंने बताया पीड़ित परिवार को 25 हजार की फ़ौरी राहत दी गई है। वहीं, घायल युवक के इलाज के लिए 5 हजार की राहत राशी दी जा चुकी है

हिमाचल की ताज़ा खबरों के लिए join करें www.himachalsamay.com  

bhushan ND

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button