Daily News

कसौली इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल सनवारा (किप्स) में अंडर 19 गर्ल्स नेशनल वालीबॉल प्रतियोगिता का शुभारंभ

सोलन, 16 नवम्बर ।

वीरवार को मुख्यातिथि विधान सभा सदस्य विनोद सुल्तानपुरी के द्वारा किया गया। यह प्रतियोगिता 16 नवंबर 2023 से 20 नवंबर 2023 तक चलेगी तथा इसमें देश-विदेश की कुल 36 टीमें भाग ले रही हैं।

यह भी पढ़े: बैकलॉग भर्तियों में विसंगतियों के खिलाफ दृष्टि बाधित संगठन का प्रदर्शन 23वें दिन भी जारी
प्रतियोगिता की शुरुआत मुख्यातिथि ने दीप प्रज्वलन तथा ध्वजारोहण के साथ की। इसके बाद कुछ सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए तथा सभी टीमों द्वारा परेड प्रस्तुत की गई।

मुख्यातिथि ने विद्यालय द्वारा खेल और शिक्षा के क्षेत्र में किए जा रहे प्रयासों की सराहना की तथा सीबीएसई (स्पोर्ट्स) के सेवानिवृत डायरेक्टर पुष्कर वोहरा ने सभी खिलाड़ियों को खेल की भावना के साथ खेलने के लिए प्रेरित किया तथा उनका

मनोबल बढ़ाया । आज खेले गए मैचों में मेजबान टीम किप्स ने डी. पी. एस. मॉर्डन स्कूल कतर को 2-1के स्कोर से पराजित किया।

यह भी पढ़े: SJVN ने SECI के साथ 200 मेगावाट पवन विद्युत परियोजना के लिए PPA हस्‍ताक्षरित किया

अंत में विद्यालय के प्रबंध निदेशक हीरा ठाकुर, प्रधानाचार्य राजेंद्र प्रसाद व उप-प्रधानाचार्या पूनम ठाकुर ने सभी टीमों, अतिथियों और दर्शकों का अभिनन्दन और धन्यवाद किया।

हिमाचल की ताज़ा खबरों के लिए join करें www.himachalsamay.com

satya
sanjeevani ad

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button