ACCIDENTDaily News

किन्नौर में दर्दनाक सड़क हादसा, बोलेरो कैंपर के खाई में गिरने से पांच युवको की मौत

हिमाचल समय न्यूज़ ,रिकांगपिओ, 17 जनवरी।
बुधवार को किन्नौर जिला के सांगला क्षेत्र में दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है बोलेरो कैंपर गाड़ी के खाई में गिर जाने की वजह से पांच लोगों की मौत हुई है

यह भी पढ़े: शिमला जिला की ऊंची चोटियों पर बर्फबारी ,अब एक सप्ताह तक साफ रहेगा मौसम

पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है प्राप्त जानकारी के अनुसारहिमाचल प्रदेश के किन्नौर जिले में बड़ा सड़क हादसा हुआ है।

नकारी के अनुसार बोलेरो कैंपर रोड शो के लिए सांगला की ओर रवाना हुई थी। रिकांगपिओ-शिलती-कड़छम मार्ग पर रोघी दाखो के समीप सुबह करीब 11:00 बजे गाड़ी अनियंत्रित होकर 500 फीट नीचे सतलुज नदी

किनारे जा गिरी। सड़क से गुजरने वाले राहगीरों ने हादसे की सूचना पुलिस थाना रिकांगपिओ में दी। इसके बाद पुलिस दल मौके पर पहुंचा।

पुलिस, होमगार्ड और स्थानीय लोगों ने राहत कार्य शुरू किया। कड़ी मशक्कत के बाद शव को खाई से बाहर निकाला गया और

पोस्टमार्टम के लिए क्षेत्रीय अस्पताल रिकांगपिओ पहुंचाया गया। सभी मृतक महिंद्रा शो रूम में काम करते थे इस हादसे में गाड़ी के चालक अभिषेक(24) पुत्र राकेश कुमार गांव कल्पा, तनुज (25) पुत्र स्वर्गीय शाम लाल गांव

ख्वांगी कल्पा, अरूण (29) पुत्र इंद्र लाल गांव शौंग, उपेंद्र (25) पुत्र रविंद्र कुमार गांव सापनी और समीर (26) पुत्र भगत चंद गांव बारंग जिला किन्नौर की मौके पर ही मौत हो गई है।

एसपी किन्नौर विवेक चहल ने सड़क हादसे की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस ने पोस्टमार्टम कर शव परिजनों के सुपुर्द कर दिए हैं।  

यह भी पढ़े:  22 जनवरी को सोलन शहर 15000 दीपों के साथ को जगमगायेगा

कल्पा के एसडीएम मेजर शशांक गुप्ता ने बताया कि मृतकों के परिवार वालों को 25-25 हजार रुपये की फौरी राहत दी गई है। पुलिस द्वारा हादसे के कारणों का पता लगाया जा रहा है

हिमाचल की ताज़ा खबरों के लिए join करें www.himachalsamay.com

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button