लहसुन के रेट में भारी गिरावट, ₹130 प्रति किलो तक पहुंचा रेट
हिमाचल समय न्यूज़, सोलन, 14 मई ।
हिमाचल प्रदेश में लहसुन के घटते रेट से किसान चिंतित है लोकल लहसुन मार्केट में आते ही रेट लगातार गिर रहा है मंगलवार को सोलन सब्जी मंडी में लहसुन ₹130 प्रति किलो तक बिका है
यह भी पढ़े : बाहरा विवि के फार्मेसी विभाग द्वारा फार्मास्युटिकल साइंस में कैरियर के अवसर पर एकदिवसीय व्याख्यान
जबकि न्यूनतम वेतन ₹60 प्रति किलो तक रहा है बीते एक सप्ताह में लहसुन का रेट 25 से 30 रुपए प्रति किलो तक का कम हुआ है
आने वाले दिनों में यदि लहसुन का रेट इसी प्रकार से कम होता रहा तो किसानों को लाखों रुपए की चपत लग सकती है बताया जा रहा है कि इस वर्ष लहसुन का बंपर उत्पादन हुआ है
बीते एक सप्ताह से लोकल लहसुन मंदिरों में आना शुरू हुआ है सोलन सिरमौर में लहसुन का बड़े स्तर पर उत्पादन किया जाता है
अकेली सोलन सब्जी मंडी में प्रतिवर्ष 200 करोड रुपए से अधिक का लहसुन बिकने के लिए पहुंचता है यहां आने वाले लहसुन की सप्लाई दक्षिण भारत सहित देश के कई राज्यों में की जाती है
यहां तक की विदेश में भी सोलन के लहसुन की डिमांड रहती है। करीब 5 माह पहले लहसुन का रेट आसमान पर था मंडी में लहसुन ₹300 प्रति किलो तक भी बिका है
और मार्केट में तो लहसुन का रेट ₹500 प्रति किलो तक भी पहुंच गया था अब किसान यह सोच रहे हैं कि ऐसा क्या हो गया कि लोकल लहसुन के मार्केट में आते ही रेट लगातार कम होने लगा
किसानों के खून पसीने की कमाई आखिर क्यों कौड़ियों के भाव बिक रही है यह बड़ा प्रश्न अब किसानों के जहन में आने लगा है।
यह भी पढ़े : बाहरा विश्वविद्यालय में तीन दिवसीय कौशल विकास कार्यशाला का आयोजन
गुणवत्ता में कहीं अधिक बेहतर होने के बावजूद किसानों को लहसुन का बेहतर रेट नहीं मिल पाता है हालांकि सब्जी मंडी में आढलियों का यह कहना है
की मंडी में जो लहसुन इन दोनों आ रहा है वह या तो बिना ग्रेडिंग का है या फिर कच्चा लहसुन मंडी में पहुंच रहा है जिसकी वजह से कम रेट मिल रहा है
हिमाचल की ताज़ा खबरों के लिए join करें www.himachalsamay.com