ऊना के मैहतपुर में ट्रेन की चपेट में आने से व्यक्ति की मौत
ऊना, 15 सितम्बर।
मैहतपुर में ट्रेन की चपेट की आने से 55 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई। मृतक की पहचान प्रीतम चंद पुत्र हुक्म रॉय निवासी रायपुर सहोड़ा के रूप में हुई है। रेलवे पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
यह भी पढ़े: अर्की पुलिस ने पकड़ी 2 किलो 485 ग्राम अफीम….
वहीं रेलवे पुलिस ने मामले को लेकर जांच शुरू कर दी है। साथ ही ये पता किया जा रहा है कि आखिर किस ट्रेन से हादसा पेश आया। जानकारी के मुताबिक शुक्रवार सुबह मैहतपुर रेलवे ट्रेक किनारे एक व्यक्ति का शव खून से लथपथ हालत में देख
स्थानीय लोगों ने नजदीक मैहतपुर रेलवे स्टेशन को जानकारी दी। सूचना मिलने के बाद रेलवे पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लिया। स्थानीय लोगों से पूछताछ के बाद मृतक व्यक्ति की पहचान प्रीतम चंद के रूप में हुई है।
रेलवे चौकी प्रभारी ऊना पुरूषोत्तम चंद ने बताया कि पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं अगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है। ट्रेन की
यह भी पढ़े: सिरमौर पुलिस ने तोड़ी नशा माफिया की कमर, सरकार के खाते में पहुँचा करोड़ो का राजस्व
उन्होंने कहा कि किस ट्रेन से हादसा हुआ, इसको लेकर पता किया जा रहा है। रात में हिमाचल एक्सप्रेस व जनशताब्दी ट्रेन गुजरती है, ऐसे में इन्हीं दो ट्रेनों में से एक ट्रेन के साथ हादसा पेश आया है।
हिमाचल की ताज़ा खबरों के लिए join करें www.himachalsamay.com