Daily News

कुल्लू जिला के तांदी में एक साथ जले कई आशियाने…

हिमाचल समय न्यूज, कुल्लू, 01 जनवरी।
जिला कुल्लू की बंजार घाटी के तांदी गांव में लगी भीषण आग से गांव में करीब 20 काष्ठकुणी शैली के मकान जलकर राख हो गए हैं।

यह भी पढ़े: सपेड़ी गांव के दीनानाथ के लिए मछली पालन व्यवसाय बना स्वरोजगार का उत्तम साधन

इसमें देवता का एक भंडार भी जल गया है। आग की घटना में करीब पांच क tv रोड़ रुपये का नुकसान का अनुमान है। इसमें 30 परिवारों के करीब 100 लोग प्रभावित हो गए हैं।

आग के मंजर इतना भयानक था कि देखकर ही किसी के रोंगटे भी खड़े हो गए। दिन के समय लगी आग से किसी तरह के जान का नुकसान नहीं हुआ है।

मगर गांव में साथ-साथ बने लकड़ी के मकान एक के बाद एक आग की चपेट में आने से अफरा तफरा के साथ चीख पुकार मच गई।

हालांकि लोगों ने आग पर काबू पाने की भरपूर कोशिश की मगर देखते ही देखते पल भर में लोगों के आशियाने राख के ढेर में तब्दील हो गए।

हिमाचल की ताज़ा खबरों के लिए join करें www.himachalsamay.com

bhushan4

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button