हरियाणा के नारायणगढ़ में मिला लापता हेड कांस्टेबल जसवीर सैनी
हिमाचल समय न्यूज़, नाहन,15 जून।
बीते मंगलवार को सिरमौर जिला के कालाअम्ब से गायब हुए हेड कांस्टेबल को पुलिस ने हरियाणा के नारायणगढ़ से खोज निकाला है
यह भी पढ़े : कसौली इंटरनेशनल स्कूल के छात्रों ने 4 स्वर्ण व दो रजत पदक जीते
हिमाचल पुलिस के जवान ने अपने ही अधिकारियों पर कंई आरोप लगाए थे जिसके बाद वह लापता हो गया थाजानकारी के अनुसार लापता हुआ हेड कांस्टेबल वहां एक ट्यूबवेल पर मौजूद था।
हेड कांस्टेबल के मिल जाने के बाद पुलिस टीम ने राहत की सांस ली है। पिछले तीन दिन से पांच टीमें लगातार हेड कांस्टेबल को ढूंढने में डटी हुई थी।
पुलिस ने कड़ी मेहनत के बाद आखिरकार लापता हुए हेड कांस्टेबल को हरियाणा के अंबाला जिला के नारायणगढ़ के समीप से एक ट्यूबवेल से ढूंढ निकाला।
बता दें कि मामले की गंभीरता को देखते हुए सरकार द्वारा जांच का जिम्मा स्टेट सीआईडी क्राइम के डीआईजी डॉ. डीके चौधरी को सौपा गया है। इसके बाद से डीआईजी सिरमौर में डटे हुए हैं।
यह भी पढ़े : प्रदेश के सभी जिलों में 85 स्थलों पर मेगा मॉकड्रिल का आयोजन
पीड़ित पक्ष आया सामने:-
मीडिया से बात करते हुए पीड़ित पक्ष के तेजवीर ने बताया की काला अम्ब क्षेत्र के देवनी में पंजाब के युवकों द्वारा ट्रैक्टर चालक के साथ मारपीट की गई थी जिसकी जांच हेड कांस्टेबल जसवीर सैनी कर रहे थे उन्होंने आरोप लगाया कि जसवीर सैनी द्वारा जबरन मामले में समझौता करने का दबाव उनके ऊपर बनाया जा रहा था। पीड़ित पक्ष ने उन आरोपों को भी निराधार बताया जिसमें तेजवीर सैनी ने वायरल वीडियो में कहा था की पीड़ित पक्ष द्वारा उनको धमकियां दी जा रही है पीड़ित पक्ष ने मामले में निष्पक्ष जांच की मांग की है।
हिमाचल की ताज़ा खबरों के लिए join करें www.himachalsamay.com