एनुअल क्रिकेट बैश 2024 की मेजबानी ओल्ड सनावरियंस का 24 नवंबर तक चलेगा टूर्नामेंट
हिमाचल समय, शिमला, 22 नवम्बर।
ओल्ड सनावरियन सोसाईटी (ओएसएस)द्वारा आयोजित किये जा रहे नौवें एनुअल क्रिकेट बैश (एसीबी)2024 का आयोजन 22 नवंबर से 24 नवंबर तक चंडीगढ़ के निकट
यह भी पढ़े : कड़क ठंड में पांगी में पांच दिनों से प्रदेश सरकार के खिलाफ भूख हड़ताल
मुल्लांपुर स्थित महाराजा यादवेन्द्र सिंह इंटरनैश्नल क्रिकेट स्टेडियम में किया जायेगा।यह एक वार्षिक आयोजन है
जिसमें भाग रहे देश के प्रतिष्ठित स्कूलों/कालेजों के पूर्व छात्र इस क्रिकेट टूर्नामेंट में भाग लेते हैं ओएसएस प्रेजिडेंट पंकज सप्रू ने बताया
कि टूर्नामेंट की मेजबानी इस वर्ष दी लारेंस स्कूल सनावर कर रहा है जिसमें मेजबान सहित चार अन्य टीमें भाग ले रही हैं।
एसीबी का पहला संस्करण 2015 में करवाया गया था जिसमें टूर्नामेंट को वर्ष दर वर्ष व्यापक रिस्पांस मिल रहा है।सप्रू ने बताया कि हर टीम में 18 सदस्यों का स्क्वाड है जिसमें चार प्लेयर्स तीस वर्ष से कम जबकि दो प्लेयर्स पचास वर्ष से अधिक होना अनिवार्य है।
बीसीसीआई अंपायर की देखरेख में फाइनल सहित कुल 11 टी20 मैच खेले जायेंगें।टाप दो टीमों के बीच फाइनल आयोजित होगा।
यह भी पढ़े : मंडी जिला प्रशासन की पहल पर बाल आश्रमों के बच्चों ने समझी सेना भर्ती की प्रक्रिया
टूर्नामेंट के अंत में बेस्ट बेटर,बॉलर,फील्डर, विकेटकीपर के साथ साथ टूर्नामेंट आफ दी प्लेयर को भी पुरस्कृत किया जायेगा।
टूर्नामेंट को ओएसएस के साथ दी लारेंस स्कूल सनावर,भारत पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड का समर्थन प्राप्त है जबकि अन्य स्पांसर्स में डायजियो,कोका कोला,साईना ज्यूल्स और गोपाल स्वीट्स शामिल हैं।
हिमाचल की ताज़ा खबरों के लिए join करें www.himachalsamay.com