WEATHER

हिमाचल में प्री मानसून की फुव्वारें ,ठंडा हुआ मौसम

हिमाचल समय न्यूज़, सोलन,19 जून।
हिमाचल प्रदेश में बुधवार को मौसम ने करवट बदली है प्रदेश के कई जिलों में बारिश की फुव्वारे पढ़ने के बाद मौसम सुहावना हो गया है जबकि मैदानी क्षेत्र में भी बारिश के बाद लोगों को गर्म लू से राहत मिली है

यह भी पढ़े : मवेशी काटे जाने को लेकर नाहन में माहौल तनावपूर्ण

वहीं मौसम विभाग का कहना है कि 21 जून तक प्रदेश में रुक-रुक कर बारिश होती रहेगी बुधवार शाम राजधानी शिमला सहित धर्मशाला, चंबा, कुल्लू, हमीरपुर और मंडी में बादल झमाझम बरसे,

जबकि सोलन और ऊना के गगरेट व चिंतपूर्णी में हल्की बौछारों से तापमान में कमी आई। जिला चंबा में भरमौर और मणिमहेश की चोटियों व रोहतांग में बराबरी के बाद पर्यटको की संख्या बड़ी है।

वही चंबा जिला के डलहौजी में ओलावृष्टि भी हुई है। जबकि इसके अलावा बुधवार को सिरमौर, ऊना, बिलासपुर, हमीरपुर, शिमला, कांगड़ा और सोलन में दिन के समय लू चली।

शाम को प्रदेश के अधिकांश क्षेत्रों में राहत की बौछारे बरसीं। वीरवार और शुक्रवार को भी प्रदेश के कई क्षेत्रों में बारिश और अंधड़ का येलो अलर्ट जारी हुआ है।

जून के अंत तक प्रदेश में दक्षिण पश्चिम मानसून के पहुंचने का पूर्वानुमान है। राजधानी शिमला में बुधवार शाम पांच बजे बादल

कुल्लू से लेकर लाहौल घाटी तक भी बुधवार को मेघ बरसे। रोहतांग दर्रा में भी बारिश के साथ फाहे गिरे। मंडी में बुधवार को दोपहर बाद विभिन्न स्थानों पर बारिश हुई।

जोगिंद्रनगर में शहर में जलभराव से कारोबारियों का सामान भीग गया। कई जगह बिजली के तारों पर पेड़ गिरने से बिजली आपूर्ति प्रभावित हुई। ऊना जिले के गगरेट और चिंतपूर्णी क्षेत्र में हल्की बारिश हुई।

जिला मुख्यालय में बारिश न होने से लोगों को मायूसी हाथ लगी। हमीरपुर, सोलन और कांगड़ा में भी बारिश हुई। प्रदेश में कई दिनों बाद हुई बारिश ने गर्मी से राहत दी है।

धर्मशाला में शाम को तेज हवाएं चली और कुछ समय बाद तेज ओलावृष्टि और बारिश हुई। जबकि राजा का तालाब में तूफान के कारण दो पेड़ जड़ से उखड़कर गाड़ी और रेहड़ी फड़ी पर गिए गए,

जिससे नुकसान हुआ है। देर शाम को प्रदेश के तापमान में भी बारिश होने से कुछ कमी दर्ज हुई। उधर, मंगलवार रात को शिमला में न्यूनतम तापमान 19.6, सुंदरनगर में 21.1, कल्पा में 9.6,

यह भी पढ़े : हरदीप सिंह बाबा के नामांकन में शामिल हुए ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू

धर्मशाला में 24.5, ऊना में 25.0, नाहन में 26.1, केलांग में 7.3, सोलन में 22.0, मनाली में 13.3, कांगड़ा में 22.8, मंडी में 23.3, बिलासपुर में 25.1, हमीरपुर में 24.1, चंबा में 22.7,

धौलाकुआं में 27.3, बरठीं में 23.8, कसौली में 23.2, देहरा गोपीपुर में 26.0 और पांवटा साहिब में 30.0 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड हुआ।

मौसम विभाग के निदेशक सुरेंद्र पाल का कहना है कि हिमाचल में 15 से 20 जून के बीच प्री मानसून के पहुंचने की संभावना व्यक्त की जा रही है जबकि मानसून भी जून महीने के अंत तक मानसून भी हिमाचल प्रदेश में दस्तक देगा

हिमाचल की ताज़ा खबरों के लिए join करें www.himachalsamay.com 

bharat mata 1

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button