प्रदेश में बारिश का दौर जारी, किन्नौर में भारी बारिश का अलर्ट
हिमाचल समय, शिमला, 13 सितम्बर।
हिमाचल प्रदेश के जिला किन्नौर की ऊंचाई वाली चोटियों में हल्की बर्फबारी हुई है. इसका असर अन्य इलाकों में भी नजर आ रहा है. पहले के मुकाबले राज्य में हल्की ठंड भी बढ़ गई है.
यह भी पढ़े : विक्रमादित्य सिंह ने किया सराज टेलेन्ट एवं टूरिज्म फेस्टिवल चौलूूथाच (जंजैहली) का शुभारम्भ
वहीं शिमला में कल देर रात्रि से ही बारिश का क्रम लगातार जारी है. लगातार हो रही बारिश की वजह से ठंड में भी हल्की बढ़ोतरी हुई है.
बीते 24 घंटे की बात करें, तो ताबो में सबसे कम न्यूनतम तापमान 8.1 डिग्री दर्ज किया गया है.वहीं कांगड़ा में सबसे अधिक बारिश हुई है
मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के वैज्ञानिक कुलदीप श्रीवास्तव के मुताबिक, किन्नौर में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. इसके अलावा उत्तराखंड के साथ लगते हिस्सों में भी भारी बारिश की संभावना है.
आने वाले दिनों में राज्य में वर्षा के क्रम में कमी आने के आसार है ।कुलदीप श्रीवास्तव ने कहा कि जम्मू कश्मीर में पश्चिमी विक्षोभ का असर प्रदेश में भी देखने को मिला।
अगले तीन दिनों में प्रदेश में बादल छाए रहेंगे और कुछ क्षेत्रों में हल्की बारिश हो सकती है.उन्होंने कहा कि प्रदेश से अमूमन मानसून सितंबर के तीसरे सप्ताह में रुखसत होता है।
यह भी पढ़े : शूलिनी विवि में रिसर्च फंडिंग पर विशेषज्ञ वार्ता आयोजित
राजस्थान से मंसू की विदाई की शुरुआत होती है उसके बाद हिमाचल से यह रुखसत होता है। बीते 24 घंटे में गुलेर में सबसे ज्यादा 64.2 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड की गई. इसके अलावा पालमपुर में 46.4,
धर्मशाला में 41.0, सलापड़ में 27.1, चौपाल में 21.4, सांगला में 20.8, कल्पा में 20.3 और नैना देवी में 18.4 मिलीमीटर बारिश रिकार्ड की गई. ताबो में 37.04 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से तेज हवाएं चली.
हिमाचल की ताज़ा खबरों के लिए join करें www.himachalsamay.com