जिला मंडी में सुरक्षा जवान के लिए भर्ती 10 जुलाई से
मंडी, 8 जुलाई।
भारतीय सुरक्षा परिषद एवं भारत सरकार द्वारा पारस एक्ट 2005 के तहत एसआईएस सिक्योरिटी सर्विस इंडिया लिमिटेड द्वारा पुरुष उम्मीदवारों के लिए सुरक्षा जवान के 120 रिक्त पदों पर भर्ती की जायेगी।
यह भी पढ़े: आदर्श चुनाव आचार संहिता के दौरान 3.31 करोड़ की अवैध शराब, नकदी, आभूषण जब्त
भर्ती अधिकारी अर्पित रावत ने बताया कि इन पदों के लिए योग्यता 10वीं पास, लम्बाई 168 सेमी, वजन 55 किलोग्राम से 95 किलोग्राम के बीच तथा आयु 19 से 40 साल के बीच होनी चाहिए।
उन्होंने बताया कि योग्य पुरुष उम्मीदवार अपने सभी अनिवार्य दस्तावेजों सहित 10 जुलाई को सुबह 10.30 बजे विकास खंड कार्यालय नेरचौक, 11 जुलाई को सरकाघाट
तथा 12 जुलाई को विकास खंड कार्यालय निहरी तथा 13 जुलाई को विकास खंड कार्यालय द्रंग में भाग ले सकते हैं।
यह भी पढ़े: नौणी विश्वविद्यालय में साहित्यिक चोरी पर विशेषज्ञ सत्र
उम्मीदवार हिमाचल प्रदेश के रोजगार कार्यालय में पंजीकृत होना चाहिए । भर्ती के संबंध में अधिक जानकारी के लिए 7060179415 पर सम्पर्क कर सकते हैं।
हिमाचल की ताज़ा खबरों के लिए join करें www.himachalsamay.com