चम्बा जिला के भरमौर में सड़क हादसा तीन लोगों की मौत
चम्बा, 28 अगस्त।
चम्बा जिला के भरमौर क्षेत्र में भरमौर-भरमाणी रास्ते पर एक सूमो गाड़ी अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे जा गिरी। गाड़ी में सवार 13 लोगों में से तीन लोगों की मौत हो गई।
यह भी पढ़े : वीरचक्र 19 ग्रेनेडियर में तैनात सिरमौर का लाल आशीष अरुणाचल में शहीद
पुलिस प्रशासन ने मौके पर पहुंचकर घायलों को इलाज के लिए नागरिक अस्पताल भरमौर पहुंचाया। साथ हिओ शवों को पोस्टमार्टम के लिए भी भेज दिया है।
भरमौर हॉस्पिटल से गंभीर रूप से चार घायलों को मेडिकल कॉलेज चंबा अस्पताल रेफर कर दिया गया है। बाकी लोगों को प्राथमिक नागरिक अस्पताल भरमौर में ही चल रहा है।
अभी भी सूमो चालक लापता बताए जा रहा है। पुलिस हादसे के करने की जांच कर रही है। इस बात की जानकारी देते हुए जिलाधीश चंबा मुकेश रेपस्वाल ने बताया कि आज सुबह एक सूमो गाड़ी जो सड़क से
नीचे जा गिरी। उसमें सवार 13 लोगों में से तीन लोगों की मौत हो गई है। उन्होंने बताया कि यह लोग भरमौर यात्रा के दौरान माता ब्राह्मणी के दर्शन करने के लिए जा रहे थे।
उन्होंने कहा कि प्रशासन ने मौके से घायलों को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचा दिया है जिनमें से चार गंभीर रूप से घायल लोगों को चंबा मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है
यह भी पढ़े : दुनिया को ढींगरी मशरूम की प्लुरोटस सजोर-काजू प्रजाति देने वाले वैज्ञानिक डॉ. सीएल जंदैक का निधन
जहां पर उनका इलाज चल रहा है। उन्होंने लोगों से आग्रह किया है की मौसम की खराबी के कारण सड़क पर ज्यादा फिसलन है
साथ इसलिए गाड़ी ध्यान से चलाएं साथ ही गाड़ियों में ज्यादा ओवरलोडिंग ना करें जिससे हादसों से बचा जा सके।
हिमाचल की ताज़ा खबरों के लिए join करें www.himachalsamay.com