CRIME

क्रैशर यूनियन से 25 लाख की रिश्वत लेता पकड़ा गया RTI कर्ता

ऊना, 14 अगस्त।

हिमाचल प्रदेश विजिलेंस एवं एंटी करप्शन ब्यूरो ने आरटीआई की आड़ में जिला ऊना के क्रेशर मालिकों व लीज होल्डरों को धमका कर पैसे ऐंठने के मामले में एक आरटीआई एक्टिविस्ट को 25 लाख रुपये की रकम के साथ रंगे

यह भी पढ़े : मरीजों को हिमकेयर तहत निजी अस्पतालों में 30 नवंबर तक मिलेगी डायलिसिस सुविधा

हाथों पकड़ा है । सूत्रों के अनुसार ऊना का यह तथाकथित आरटीआई एक्टिविस्ट स्टोन क्रशरों और माइनिंग लीज होल्डर्स की आरटीआई लेता था ।

आरोप है कि वह उनकी कमियों की सूची बनाकर उन्हें ब्लैकमेल किया करता था । क्रेशर यूनियन इस आरटीआई एक्टिविस्ट की तथाकथित ब्लैकमेलिंग से पिछले काफी समय से परेशान थी ।

सभी क्रशर मालिकों से बातचीत में आरोपी ने तथाकथित रूप से डेढ़ करोड़ की मांग की , जिसके बाद आपसी बातचीत में 75 लाख रुपये में डील फाइनल हो गई ।

जिसके बाद पहली किश्त के रूप में 25 लाख रुपये देना तय हुआ , जिसके लिए चंडीगढ़ के एक कार्यालय का स्थान निर्धारित किया गया ।

जिसकी सूचना विजिलेंस एवं एंटी करप्शन ब्यूरो ऊना को पहले ही दे दी गई थी । जिस पर विजिलेंस ने जैसे ही जाल बिछाया और जैसे ही तथाकथित

यह भी पढ़े :पर्यटन क्षेत्र को बढ़ावा देने के लिए 696.47 करोड़ रुपये की लागत से शुरू होंगी नई परियोजनाएं

आरटीआई एक्टिविस्ट ने तय की गई रकम ली तो विजिलेंस एवं एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने उसे धर दबोचा । फिलहाल विजिलेंस ने इस मामले में कई धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है ।

हिमाचल की ताज़ा खबरों के लिए join करें www.himachalsamay.com 

chandel

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button