सारेगामा फेम तन्मय चतुर्वेदी तथा अभिज्ञ बैंड ने नचाया सोलन
हिमाचल समय न्यूज़, सोलन, 21 जून।
सोलन में 21 जून से आरम्भ हुए माँ शूलिनी मेले की पहली सांस्कृतिक सारेगामा फेम तन्मय चतुर्वेदी तथा अभिज्ञ बैंड के नाम रही।
यह भी पढ़े : नालागढ़ विस क्षेत्र उप-चुनावों के लिए आज पांच नामांकन पत्र दाखिल
प्रथम सांस्कृतिक संध्या में आज मुख्य आकर्षण सारेगामा फेम तन्मय चतुर्वेदी तथा अभिज्ञ बैंड की प्रस्तुतियां दी। इसके अतिरिक्त एन.जेड.सी.सी. की ओर से प्रायोजित सांस्कृतिक दल हरियाणवी कार्यक्रम प्रस्तुत दी।
इसके अतिरिक्त स्थानीय रैप आई.डी. ने प्रस्तुति दी वहीं दूसरी सांस्कृतिक संध्या में 22 जून को ए.सी. भारद्वाज मुख्य आकर्षण होंगे तथा अजय तोमर व अजय चौहान अपनी प्रस्तुतियां देंगे।
इनके अतिरिक्त मदन झाल्टा, विक्की राजटा व अरुण जस्टा भी अपना कार्यक्रम प्रस्तुत करेंगे। तीसरी व अंतिम सांस्कृतिक संध्या में 23 जून को पंजाबी गायक अखिल मुख्य आकर्षण होंगे तथा
यह भी पढ़े : हिमाचल में मौसम में बदली करवट ,राजधानी शिमला में झमाझम बारिश
अनुज शर्मा अपनी प्रस्तुति देंगे। इनके अतिरिक्त कनक जोशी एवं युगम राणा, स्थानीय लोक नृत्य करयाला तथा एन.जेड.सी.सी. के दल की
प्रस्तुतियां होंगी। अंतिम संध्या में बान्सुरी वादन व हास्य कलाकार भी अपनी प्रस्तुति देंगे। तीनों सांस्कृतिक संध्याओं में स्थानीय लोक कलाकारों को भी उचित अधिमान दिया गया है।
हिमाचल की ताज़ा खबरों के लिए join करें www.himachalsamay.com