सिंथेटिक ड्रग्स के आरोप में दो युवतियों सहित 6 आरोपी गिरफ्तार, सोलन पुलिस ने बरामद की 400 टेबलेट
हिमाचल समय न्यूज़, सोलन, 25 मई ।
सोलन पुलिस ने नशीली दवाइयों की बड़ी से बरामद की है पुलिस ने इस मामले में दो युवतियों सहित 6 आरोपियों को हिरासत में लिया गया है।
यह भी पढ़े : अगर आप दीया लेकर भी ढूंढोगे, तो भी अनुराग ठाकुर जैसा सांसद नहीं मिलेगा: शाह
इस दौरान पुलिस ने 400 टेबलेट सिंथेटिक ड्रग्स व 13,800/- रू0 बरामद किए हैं। पुलिस को सूचना मिली थी कि माल रोड़ पर स्थित बीएसएनएल दूरभाष केन्द्र के समीप करण ठाकुर और इसके पांच अन्य साथी किराए के
मकान में रहते हैं और सभी नशीली दवाईयों की खरीदो-फरोख्त का धन्धा करते हैं . करण ठाकुर निवासी चम्बाघाट सोलन के कमरे की तलाशी ली गई तो तलाशी के दौरान 400 टेबलेट सिंथेटिक ड्रग्स व 13,800/-
रूपेए की नगदी बरामद की गई है। इसके साथ इस अवैध धन्धे में संलिप्त इसके 05 अन्य साथी मुकेश उर्फ तोई निवासी चौक बाजार सोलन उम्र 35 वर्ष, शुभम निवासी सलोगड़ा तहसील व जिला सोलन उम्र 22 साल,
शिवा राणा उर्फ धानु निवासी ओच्छघाट सोलन, उम्र 26 साल, मुस्कान बिष्ट ,निवासी शामती सोलन उम्र 22 साल तथा कनिष्का पत्नी शुभम निवासी निवासी सलोगड़ा तहसील व जिला सोलन उम्र 21 वर्ष भी कमरे में मौजुद थे ।
उपरोक्त बरामद की गई दवाईयों के सन्दर्भ में ये लोग कोई भी बिल/परमिट/अनुमति पत्र पुलिस को पेश न कर सके ।
यह भी पढ़े : प्रदेश में जंगलो की आग पर काबू पाने के लिए आमजन के सहयोग की आवश्यकता
जिस पर इस सन्दर्भ में थाना सदर सोलन में ड्रग एंड कॉस्मेटिक एक्ट के अन्तर्गत कार्रवाही करके मामले को आगामी जांच के लिये दवा निरीक्षक के हवाले किया जा रहा है ।
एसपी सोलन गौरव सिंह ने बताया कि इन आरोपियों के पूर्व अपराधिक रिकार्ड की पड़ताल की जा रही है । मामले की जाँच जारी है ।
हिमाचल की ताज़ा खबरों के लिए join करें www.himachalsamay.com