Daily News

SJVN ने अपना 37वां स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया

शिमला, 25 मई ।

SJVN ने दिनांक 24 मई को भारत और नेपाल स्थित अपने सभी कार्यालयों और परियोजनाओं में 37वां स्थापना दिवस बड़ी धूमधाम से मनाया।

यह भी पढ़े : केवल भाजपा कर सकती है मंडी लोकसभा का विकास : कंगना रनौत

मुख्य कार्यक्रम शिमला में आयोजित किया गया जिसका उदघाटन अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक,  सुशील शर्मा ने एसजेवीएन कॉर्पोरेट ध्वज फहराकर किया।

प्रेम प्रकाश, मुख्य सतर्कता अधिकारी,  वी. शंकरनारायणन, कार्यकारी निदेशक (कारपोरेट आयोजना),  सलिल शमशेरी, कार्यकारी निदेशक (आईटी एंड एसई),  एस. मारासामी, कार्यकारी निदेशक (सीसीडी), 

एस.एल. शर्मा, कार्यकारी निदेशक (वित्त),  चन्द्र शेखर यादव, कार्यकारी निदेशक (मानव संसाधन) तथा कंपनी के अधिकारी एवं कर्मचारी भी इस अवसर पर उपस्थित रहे।

सुशील शर्मा ने उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए कहा कि एसजेवीएन ने 1500 मेगावाट से अपनी यात्रा आरंभ की थी और अब इसका पोर्टफोलियो 56662 मेगावाट का है।

शर्मा ने कहा कि ‘’एसजेवीएन अपनी कोर वैल्‍यू को कायम रखने तथा अपने सभी प्रयासों में उत्कृष्टता के लिए प्रयत्न करने हेतु समर्पित है।

कंपनी अपनी स्‍थापना के 37 वें वर्ष में प्रवेश कर रही है और हम विकास एवं उपलब्धियों के एक और वर्ष की आशा कर रहे हैं”।

इस समारोह में विद्युत उत्पादन एवं सततशील विकास के क्षेत्र में एसजेवीएन की शानदार यात्रा और उल्लेखनीय उपलब्धियों का स्मरण किया गया।  

इस अवसर पर वर्ष 1988 से कंपनी के अग्रणी अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशकों पर आधारित एक लघु वीडियो दिखाया गया, जिसकी उपस्थित लोगों ने भरपूर सराहना की।

इस अवसर पर, सुशील शर्मा ने ‘पीपुल्स चॉइस-एसजेवीएन स्टार अवार्ड्स’ के 52 विजेताओं को सम्मानित किया। यह अवार्ड प्रतिवर्ष विभिन्न संवर्गों के सभी कर्मचारियों को कंपनी के साझा विजन को प्राप्त करने के लिए ऊर्जा

और प्रेरणा के उद्देश्य से प्रदान किया जाता है। उन्होंने ‘एसजेवीएन ज्ञान ज्योति ई लर्निंग प्लेटफॉर्म’ के लिए प्रशिक्षण ई मॉड्यूल विकास पर सर्वश्रेष्ठ स्क्रिप्ट के विजेताओं को भी पुरस्कृत किया।

यह भी पढ़े : कांग्रेस का समर्थन शरिया कानून, भाजपा का फोकस समान नागरिक संहिता : सुरेश कश्यप

शर्मा ने कॉर्पोरेट मुख्यालय, शिमला के विभागाध्यक्षों को उनकी टीम भावना, नेतृत्व, अभिनव प्रथाओं और संगठनात्मक क्षमताओं के लिए सम्मानित किया। नेपाल

इस अवसर पर आयोजित सांस्कृतिक संध्या में बॉलीवुड की प्रसिद्ध गायिका हेमा सरदेसाई के अतिरिक्‍त, गायक अरविंद सिंह और हास्य कलाकार विशाल शर्मा

ने अपनी बेहतरीन प्रस्तुतियां दीं। उनकी प्रस्तुतियों ने उपस्थित जनसमूह को बहुत प्रभावित किया और कार्यक्रम में प्रसन्‍नचित और मधुर क्षणों का समावेश किया।

हिमाचल की ताज़ा खबरों के लिए join करें www.himachalsamay.com 

bhushan add

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button