सोलन जिला के बद्दी में जली 50 झुगिंया..
बददी/सोलन, 10 जून ।
सोमवार को सोलन जिला के बद्दी क्षेत्र में 50 झुगियां जलकर राख हो गई इन झुगियो में रहने वाले दर्जनों परिवार बेघर हो गए हैं
यह भी पढ़े: सोलन में पेयजल को लेकर बवाल , सप्ताह में एक दिन मिल रही सप्लाई
झुग्गियों में लगी आग के बाद परिवार में रहने वाली महिलाएं व बच्चे बिलख बिलख कर रो रहे हैं अब इन परिवारों के पास सिर ढकने के लिए छत नहीं है पहले भी कई बार बद्दी में झुगिया जल चुकी है
जानकारी के अनुसार सोमवार को बद्दी के समीप बनी झुगियों देखते ही देखते जल गई फिलहाल घटना की सूचना मिलते ही दमकल विभाग और पुलिस की टीम मौके पर पहुंची
यहां पर दमकल विभाग की टीम में कड़ी मशकत के बाद आग पर तो काबू पा लिया लेकिन आग लगने के कारण सभी झुंगियां जलकर स्वाह हो चुकी हैं
और इस अग्निकांड में किसी भी व्यक्ति को कोई जानी नुकसान नहीं हुआ है फिलहाल दमकल विभाग और पुलिस की टीम मोके पर है और हुए नुकसान का आंकलन लगाया जा रहा है।
यह भी पढ़े: स्कूली छात्रों को साईंटिस्ट बनाएगी शूलिनी यूनिवर्सिटी
यहां पर लाखों के नुकसान होने का अनुमान लगाया जा रहा है। इस आगजनी की घटना के बाद50 परिवार खुले आसमान के नीचे रहने को मजबूर हो गए हैं और उनके घरों का सारा सामान भी जल चुका है
हिमाचल की ताज़ा खबरों के लिए join करें www.himachalsamay.com