16 सितंबर को बंद रहेगी सोलन मार्केट, बढ़ती प्रवासियों की संख्या को लेकर व्यापार मंडल का फैसला
हिमाचल समय न्यूज़, सोलन, 14 सितम्बर।
व्यापार मंडल सोलन द्वारा फैसला लिया गया है कि 16 सितंबर यानि सोमवार को सोलन मार्केट बंद रहेगी।
व्यापार मंडल के प्रधान कुशल जीती ने कहा कि सभी दुकानदारों भाईयो व आम जनता के आग्रह पर सोलन मैं बढ़
यह भी पढ़े : शिमला की तरह मण्डी में भी शांतिपूर्ण प्रदर्शनकारी पर बल प्रयोग शर्मनाक
रहे परवासियो की संख्या व उनके द्वारा हो रहे अवैध कारोबार व सोलन में दिन प्रतिदिन बढ़ रहे अपराधो पर तथा नशे के बढ़ रहे परभाव को देखते हुए चिंता वयक्त की।
इन सब परिस्थितियों को देखते हुए व्यापार मंडल सोलन ने भी अपनी चिंता व्यक्त की है। अतः इन सबकी रोकथाम के लिए व अपनी आने वाली पीढियों के सुरक्षित भविष्य के लिए हमे एक पहल करनी पड़ेगी।
इसी के तहत सोलन व्यापार मंडल ने सोमवार दिनाक 16/9/2024 को आंशिक विरोध के रूप में बाजार सुबह 9 से 12 बजे तक बंद रखने का निर्णय लिया है।
हिमाचल की ताज़ा खबरों के लिए join करें www.himachalsamay.com