सोलन में पेयजल को लेकर बवाल , सप्ताह में एक दिन मिल रही सप्लाई
सोलन, 10 जून ।
सोलन शहर में पेयजल को लेकर बवाल मच गया है नगर निगम व जल शक्ति विभाग इस मामले को लेकर आमने-सामने खड़े हो गए हैं
यह भी पढ़े: स्कूली छात्रों को साईंटिस्ट बनाएगी शूलिनी यूनिवर्सिटी
निगम को जल शक्ति विभाग द्वारा बीते एक सप्ताह से पर्याप्त मात्रा में पानी की सप्लाई नहीं दी जा रही है जिसकी वजह से नगर निगम की कर्मचारी काफी अधिकार परेशान है
आलम यह है कि सोलन शहर में प्रतिदिन 80 से 90 लाख लीटर पानी की जरूरत रहती है जबकि जल शक्ति विभाग द्वारा नगर निगम को मात्र 30 से 40 लाख लीटर पानी ही दिया जा रहा है
कई बार तो इतना पानी भी नहीं मिल पाता है कि शहर की किसी एक कॉलोनी को सप्लाई दिया जा सके पेयजल संकट की वजह से सोलन शहर के लोगों में काफी अधिक रोष है।
करीब एक दशक पहले 70 करोड रुपए की लागत से बनाई गई गिरी पर जल योजना के बाद लोगों को लग रहा था कि अब भविष्य में पेयजल संकट नहीं रहेगा लेकिन करोड रुपए की यह पेयजल योजना चंद वर्षों में ही जवाब
दे गई बताया जा रहा है कि इन दिनो गिरी पेयजल योजना में पर्याप्त मात्रा में वोल्टेज ना होने की वजह से पानी की लिफ्टिंग नहीं हो पा रही है कुछ ऐसे ही हालत अश्विनी खंड पेयजल योजनाओं के भी हैं
यह भी पढ़े: समझौते के अनुसार दिल्ली को पानी देगा हिमाचल: मुख्यमंत्री
आलम यह है कि दो-दो पेयजल योजनाएं होने के बावजूद सोलन शहर में लोगों को सप्ताह में एक दिन ही पानी की सप्लाई मिल रही है।
हिमाचल की ताज़ा खबरों के लिए join करें www.himachalsamay.com