सोलन पुलिस ने पकड़ी 2 किलो अफीम, एक व्यक्ति गिरफ्तार
हिमाचल समय न्यूज़, सोलन, 16 अगस्त।
सोलन पुलिस ने कंडाघाट के एक व्यक्ति से 2 किलो अफीम बरामद की है । एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है।
यह भी पढ़े : बस व कार के बीच जबरदस्त टक्कर, कंडाघाट के समीप हुआ हादसा
सोलन पुलिस द्वारा जिला सोलन में नशा तस्करी करने वाले तस्करों पर लगातार कड़ी नजर रखी जा रही है । इसी कम में पुलिस थाना कण्डाघाट के अन्तर्गत दिनांक 15-08-2024 को थाना कण्डाघाट की पुलिस टीम गश्त व
अपराधों की रोकथाम हेतू मुकाम डैम साईट बीशा साधूपुल बाईफिकेशन के पास मौजूद थी तो उसी समय एक व्यक्ति द्वारा अफ़ीम की तस्करी की गुप्त sसूचना मिली,
जिस पर पुलिस टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुये उक्त व्यक्ति जिसका सूरज गुप्ता नेपाल मालूम हुआ को काबू करके उससे
यह भी पढ़े : अग्निवीर योजना के तहत भर्ती के लिए शारीरिक परीक्षा प्रवेश पत्र जारी
क़रीब 2 किलो अफीम सहित गिरफतार किया गया। जिस पर पुलिस थाना कण्डाघाट में उक्त आरोपी के विरूद्ध धारा 18 एन०डी०एण्डपी०एस० एक्ट के तहत मामला पंजीकृत किया गया । जांच के दौरान गिरफतार आरोपी से
गहनता से पूछताछ की जा रही है । गिरफतार आरोपी को आज दिनांक 16-08-2024 को अदालत में पेश किया जा रहा है । गिरफतार आरोपी के पूर्व अपराधिक रिकार्ड की पड़ताल की जा रही है। मामले में जांच जारी है हिमाचल की ताज़ा खबरों के लिए join करें www.himachalsamay.com