सोलन पुलिस ने बरामद की लाखों रुपए की तूनी की लकड़ी
सोलन, 24 मई ।
सोलन जिला की परमाणु पुलिस ने लाखों रुपए की अवैध लकड़ी बरामद की है यह लकड़ी बिना अनुमति के एक स्थान से दूसरे स्थान पर ले जाई रही थी पुलिस ने लकड़ी को कब्जे में लेकर छानबीन शुरू कर दिया।
यह भी पढ़े : राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय डग्शाई में इको क्लब के सौजन्य से चित्रकला एवं नारा लेखन प्रतियोगिता का आयोजन
तूनी की लकड़ी के कुल 42 पीस बरामद किए गए हैं पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार वीरवार की रात्रि को पुलिस थाना परवाणू की टीम द्वारा खड़ीन में नाका लगाया गया था।
इस दौरान कामली खडड् की तरफ से आ रहे एक कैन्टर न० एच०आर०-45ए-9112 को चैकिंग के लिये रोका गया ।
इस वाहन को चालक सतनाम सिंह निवासी गांव गुरुद्वारा रोड़ पिंजौर तह० कालका जिला पंचकुला हरियाणा द्वारा चलाया जा रहा था । तूनी की लकड़ी
जांच के दौरान उक्त कैन्टर से 42 पीस / (गेलियां) तूनी की लकड़ी बरामद हुई है। उपरोक्त लकड़ी को परिवहन करने के बारे में चालक सतनाम सिंह कोई भी वैध कागजात पेश पुलिस नहीं कर सका।
यह भी पढ़े : आबकारी विभाग ने सात लाख लीटर अवैध शराब जब्त की
पुलिस ने लकड़ी को अपने कब्जे में ले लिया है तथा पता किया जा रहा है कि यह लकड़ी कहां से आई थी और किस जगह पर सप्लाई की जा रही थी एसपी सोलन गौरव सिंह ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है
हिमाचल की ताज़ा खबरों के लिए join करें www.himachalsamay.com