सोलन पुलिस ने पकड़ी 37 किलो चरस जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत है 5 करोड़ रूपए
सोलन, 11 मई ।
सोलन पुलिस के डिटेक्शन सेल ने ख़ुफ़िया सूचना के आधार नशा तस्कर गिरोह के एक आरोपी हरजीत सिंह से सुबाथु धर्मपुर रोड पर सिलेरियो गाड़ी में 1 किलो 30 ग्राम चरस पकड़ी थी ।
यह भी पढ़े : MMU के दो NCC कैडेटों ने इंटर ग्रुप शूटिंग प्रतियोगिता में चमकाया परचम
जांच में पाया गया कि आरोपी हरजीत एक बहुत बड़ा नशा तस्कर है जो इसके ख़िलाफ़ अभी तक की जाँच में *हरियाणा के ज़िला झज्झर के बहादुरगढ़ सदर थाना में
धारा 15 एनडीपीसी एक्ट में 100 किलो से ज़्यादा पॉपी हस्क की नशा तस्करी का मुक़दमा दर्ज है। आरोपी हरजीत को अदालत से 5 दिन की पुलिस हिरासत पर लिया गया है।
इस केस की बैक्ट्रैकिंग में इससे जाँच और पूछताछ करके पता चला कि आरोपी हरजीत एक बहुत बड़ी डील फाइनल करने के लिए इस चरस को सैंपल के तौर पर ले जा रहा था।
इस चरस की खेप के सोर्स के बारे में पता लगाया गया जो पता चला कि ये गिरोह कुल्लू ज़िला के आनी क्षेत्र से बड़े स्तर पर चरस तस्करी कर रहा है
जो सोलन ज़िला को ट्रांजिट करते हुए हरियाणा,दिल्ली,चंडीगढ़, मुंबई, गोवा आदि जगहों पर भेजी जाती है। जिस पर सोलन पुलिस की डिटेक्शन सेल और धरमपुर थाना की एक 19 सदस्यीय संयुक्त टीम ने IPS प्रोबेशनर
अभिषेक कौंडल के नेतृत्व में कुल्लू ज़िला के आनी क्षेत्र में एक रेड ऑपरेशन किया और वहाँ से इस तस्कर की निशानदेही पर पोलिस की इस टुकड़ी ने आनी क्षेत्र से रात के अंधेरे में जंगलों में घंटों ट्रैकिंग करके क़रीब 36
यह भी पढ़े : NDRF ने चुड़धार के समीप तीसरी नामक स्थान से दो महिलाओं को किया रेस्क्यू
किलो हाई क्वालिटी चरस बरामद की गई हैं जो इस ऑपरेशन में कुल 37 किलो चरस ज़ब्त की गई है जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत 5 करोड़ रूपए से ज्यादा है।
जो हिमाचल प्रदेश के पिछले कुछ सालों की बहुत बड़ी खेप की बरामदगी में से एक है। यह ऑपरेशन करीब 29 घंटे तक चला।इस मुक़दमे में जाँच जारी है।
हिमाचल की ताज़ा खबरों के लिए join करें www.himachalsamay.com