सोलन पुलिस ने पकड़ी अवैध संतरा ब्रांड की शराब…
सोलन, 23 मई ।
सोलन पुलिस ने हिमाचल प्रदेश में प्रतिबंधित संतरा ब्रांड की 10 शराब की पेटियां बरामद की है। जबकि एक पेटी अंग्रेजी बियर की भी बरामद की गई है
यह भी पढ़े : सोलन शहर में गहराया पेयजल संकट ,लोगों को पांचवें दिन मिल रहा है पानी
पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है । पुलिस द्वारा मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी गई है। संतरा
पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार बुधवार की रात्रि को पुलिस थाना सदर सोलन की एक टीम गश्त व अपराधों की रोकथाम के लिए सोलन शहर, चम्बाघाट तथा बसाल की तरफ जा रही थी
इस दौरान उक्त टीम द्वारा चंबाघाट के समीप एक ऑटो रिक्शा जो चंबाघाट से बसाल की तरफ जा रहा था, को चेक किया तो ऑटों रिक्शा की डिक्की के अन्दर से 10 पेटीयां (120 बोतले) शराब देसी मार्का पैराडाईज संन्तरा
व एक पेटी (12 बोतलें) किंग फिशर बियर की बरामद की गई है। पुलिस ने ऑटो चालक होशियार सिंह गांव सेर कलीन सन्नी साईड सोलन डा०खा० सपरून तह० व जिला सोलन को गिरफ्तार किया है ।
पूछताछ के दौरान ऑटो चालक मौके पर कोई भी वैध लाईसेंस व परमिट पुलिस के समक्ष पेश नहीं कर सका। एसपी सोलन गौरव सिंह ने बताया कि पुलिस द्वारा मामला दर्ज कर शुरू कर दी गई है
यह भी पढ़े : नौणी में अंतर्राष्ट्रीय जैविक विविधता दिवस मनाया…
उन्होंने कहा कि आचार संहिता के चलते पुलिस द्वारा जगह जगह नाके लगाए गए हैं तथा अवैध रूप से सप्लाई हो रही है ।
हिमाचल की ताज़ा खबरों के लिए join करें www.himachalsamay.com