सोलन सब्जी मंडी के समीप संदिग्ध अवस्था में मिला शव, हत्या की आशंका
हिमाचल समय न्यूज़, सोलन, 12 जनवरी।
सोलन सब्जी मंडी के समीप एक संदिग्ध अवस्था में शव बरामद किया गया है। मृतक व्यक्ति के सिर पर चोट लगी हुई है जिसकी वजह से हत्या की आशंका भी व्यक्त की जा रही है।
यह भी पढ़े: प्रदेश में 12 जनवरी से सक्रिय होगा पश्चिम विक्षोभ, तीन दिन बारिश की संभावना
मौके पर एसपी सोलन सहित एफएसएल जुणगा की टीम भी पहुंच चुकी है व मामले की छानबीन की जा रही है। जानकारी के अनुसार किसी ने पुलिस को फोन पर सूचना दी कि सब्जी मंडी सोलन के समीप कबाड़ी की दुकान
में एक शव पड़ा हुआ है। सोलन पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची व जांच में जुट गई प्रारंभिक जांच में पाया गया कि मृतक के सिर पर चोट लगी हुई है।
मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक सोलन गौरव सिंह भी मौके पर पहुंचे थे उन्होंने भी मामले की गंभीरता से छानबीन की हालांकि मौत के सही कारणो का पता जांच रिपोर्ट के बाद ही चल सकेगा।
फिलहाल पुलिस द्वारा शव का पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है व एफएसएल की टीम भी मौके पर साक्ष्य जुटा रही है। पुलिस इस मामले में कुछ लोगों से भी पूछताछ कर रही है।
बताया जा रहा है कि मृतक व्यक्ति बीते कुछ वर्षों से सोलन में रहता था व यहीं पर काम कर रहा था। पुलिस अधीक्षक
यह भी पढ़े: मां शूलिनी मंदिर का बदलेगा स्वरूप ,नए रूप में आएगा नजर
सोलन गौरव सिंह ने कहा कि मामले की फिलहाल छानबीन की जा रही है व एफएसएल की टीम मौके पर पहुंच चुकी है।
हिमाचल की ताज़ा खबरों के लिए join करें www.himachalsamay.com