सोलन की नेहा शर्मा बनी सेना में नर्सिंग ऑफिसर
सोलन, 31 अगस्त।
सोलन जिले की ग्राम पंचायत भोजनगर के गांव धार बनाड़ की नेहा शर्मा ने मिलिट्री नर्सिंग ऑफिसर की परीक्षा पास कर पूरे क्षेत्र का नाम रोशन किया है।
यह भी पढ़े : मंडी जिला में पंचायती राज संस्थाओं में रिक्त हुए पदों के लिए उप-चुनाव 29 सितम्बर को
उन्होंने यह परीक्षा अपने पहले ही प्रयास में उत्तीर्ण की। अपने क्षेत्र से यह परीक्षा पास करने वाली नेहा पहली युवती हैं।
उन्होंने इस सफलता का श्रेय अपने माता-पिता, परिवार जनों व अध्यापकों को दिया है। नेहा अपने जन्म दिवस 16 सितंबर 2024 को 158 बेस हॉस्पिटल बागडोगरा, पश्चिम बंगाल में अपनी ज्वाइनिंग देंगी।
नेहा की प्रारंभिक परीक्षा राजकीय प्राथमिक विद्यालय भोजनगर से हुई। दसवीं तथा जमा दो की परीक्षा गीता आदर्श विद्यालय सोलन से उत्तीर्ण करने के पश्चात उन्होंने मुरारी लाल मेमोरियल स्कूल व कॉलेज
ऑफ़ नर्सिंग ओछघाट, जिला सोलन से बीएससी नर्सिंग की परीक्षा पास की। इसके उपरांत नेहा ने नरेंद्र मोहन हॉस्पिटल व हार्ट सेंटर गाजियाबाद में अपनी सेवाएं दी।
यह भी पढ़े : प्रदेश सरकार और EFS फेसिलिटीज सर्विसिज ग्रुप लिमिटेड के मध्य MOU हस्ताक्षरित
नेहा का छोटा भाई अर्पित शर्मा आर्किटेक्चरल इंजीनियरिंग में स्नातक है। पिता कृष्ण कुमार शर्मा राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कसौली में हिंदी प्रवक्ता के पद पर कार्यरत हैं तथा माता तारा शर्मा ग्रहणी हैं।
हिमाचल की ताज़ा खबरों के लिए join करें www.himachalsamay.com