अख़बार लेकर जा रही गाड़ी पर पत्थर गिरे ,एक व्यक्ति की मौत तीन घायल
सोलन, 29 जुलाई।
कालका शिमला राष्ट्रीय उच्च मार्ग पर रविवार को देर रात अख़बार लेकर जा रही बोलेरो गाड़ी पर अचानक से पहाड़ी से पत्थर गिर गए यह हादसा धर्मपुर व परमाणु के बीच आई लव हिमाचल पार्क के समीप हुआ है
यह भी पढ़े : हिमाचल में सूखे जैसे हालात ,सामान्य से 33% कम बारिश
इस हादसे में एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई जबकि तीन लोग घायल हुए हैं। हादसा सुबह करीब 3 बजकर 17 मिनट पर हुआ है।
जानकारी के अनुसार पीबी 08CP9686 गाड़ी चंडीगढ़ से शिमला अख़बार लेकर जा रही थी । इस हादसे में फगवाड़ा कपूरथला के रहने वाले देवराज की मौके पर ही मौत हो गई
जबकि होशियारपुर के रहने वाले 40 वर्षीय कुलदीप सिंह जालंधर के रहने वाले 30 वर्षीय भावुक को तथा जालंधर की रहने वाली 43 वर्षीय वंदना को चोटे लगी है
एसपी सोलन गौरव सिंह का कहना है कि पुलिस द्वारा मामले की छानबीन की जा रही है
हिमाचल की ताज़ा खबरों के लिए join करें www.himachalsamay.com