सुबाथू अर्बन, NATCS में 18 करोड रुपए का गबन, सचिव गिफ्तार, पूर्व अध्यक्ष फरार
हिमाचल समय न्यूज़, सोलन, 10 जुलाई ।
सोलन जिला की सुबाथू अर्बन, एन०ए०टी०सी०एस० सोसाइटी में 18 करोड रुपए के गबन का सांस निषेध मामला सामने आया है
यह भी पढ़े: कण्डाघाट के कुछ क्षेत्रों में 11 जुलाई को विद्युत आपूर्ति नहीं होगी बाधित
पुलिस ने समिति के पूर्व अध्यक्ष हुआ सचिन पर मामला दर्ज शुरू कर दी है पुलिस द्वारा इस मामले में सोसाईटी के सचिव को गिरफ्तार भी कर दिया गया है।
संदीप गुप्ता चेयरमैन दी सुबाथू अर्बन, एन०ए०टी०सी०एस० जिला सोलन हि०प्र० ने पुलिस थाना धर्मपुर में शिकायत दर्ज करवाई कि सुबाथू अर्बन एन०ए०टी०सी० को ओपरेटिव सोसाईटी के पूर्व चेयरमैन सूशील गर्ग व
सैक्टरी अमर कश्यप ने उक्त सोसाईटी में 18 करोड़ रू० से अधिक का गबन किया है । रिकार्ड की पड़ताल करने पर यह भी सामने आया है
कि सूशील गर्ग व अमर लाल कश्यप ने सहकारिता विभाग द्वारा जारी निर्देशों की अनदेखी करते हुये तत्कालीन प्रबन्ध समीति से कोई प्रस्ताव किये बिना अपने दोस्तों, परिवार के सदस्यों व व्यवसायिक सहयोगियों को बिना
किसी सिक्योरिटी के व लिमिट से ज्यादा करोड़ो रूपयों को ऋण वितरित किया है जिससे सुबाथू अर्बन एन०ए०टी०सी० कोऑपरेटिव सोसाईटी को भारी वितीय संकट का सामना करना पड़ा रहा है
तथा इनके द्वारा समिति के अभिलेखों में जालसाजी करके लूट की है जिससे स्थानीय लोगों में भारी रोष है । जिस पर पुलिस थाना धर्मपुर में अभियोग अधीन धारा 409 भा०द०स० के तहत दर्ज किया गया ।
आरोपी सुशील गर्ग फ़रार चल रहा है। उक्त मामले में आरोपी अमर लाल कश्यप मुक़दमे के बाद से फ़रार हो गया था और उस ने अपनी गिरफतारी से बचने के लिये दिनांक 08-07-2024 को माननीय जिला एवं सत्र
यह भी पढ़े: हिमाचल के सात जिलों दो दिनों तक भारी बारिश का येलो अलर्ट
न्यायालय सोलन में अपनी अग्रिम जमानत की याचिका लगाई थी, जिसकी सुनवाई के दौरान माननीय जिला एवं सत्र न्यायालय सोलन द्वारा उक्त आरोपी की अग्रिम जमानत की याचिक को खारिज कर दिया जिस पर पुलिस
चौकी सुबाथू की टीम द्वारा उक्त आरोपी को गिरफतार किया गया । एसपी सोलन गौरव सिंह ने बताया कि आरोपी को दिनांक 10-07-2024 को न्यायालय में पेश किया जायेगा । मामले की जांच जारी है ।
हिमाचल की ताज़ा खबरों के लिए join करें www.himachalsamay.com