POLITICAL NEWS

नाहन मेडिकल कॉलेज का काम कांग्रेस सरकार के समय हुआ ठप : बिंदल

नाहन/ सोलन, 05 अक्टूबर।

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष राजीव बिंदल ने अभिनंदन रैली को संबोधित करते हुए कहा की सिरमौर में भाजपा का इतना शानदार कार्यालय बना है तो उसके पीछे राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा है।

यह भी पढ़े : SJVN ने शिमला में अंतर परियोजना बैडमिंटन टूर्नामेंट का आयोजन किया

उन्होंने कहा की पहले एक किराए के कमरे से कार्यालय चला करता था पर वर्तमान समय में केंद्रीय नेतृत्व के दूरगामी सोच के कारण भाजपा का इतना बड़ा जिला कार्यालय बना है।

उन्होंने कहा की जेपी नड्डा की अध्यक्षता में पीएम मोदी देश के प्रधानमंत्री तीसरी बात बने यह हमारे लिए गौरव की बात है। कांग्रेस सरकार पर निशाना साधते हुए कहा की सुक्खू सरकार ने प्रदेश की जनता को झूठे सपने दिखाए

, प्रदेश में ना महिलाओं को 1500 रु मिले ना किसानों बागवानों का दूध बिका। बस हिमाचल में सुक्खू का झूठ बिका।

बिंदल ने कहा की आपने नहान मेडिकल कॉलेज के लिए 265 करोड़ दिए और उसका काम तेज गति से चल रहा था, पिछले 22 महीने से जब से कांग्रेस की सरकार आई है

तब से नहान मेडिकल कॉलेज निर्माण का काम ठप हो गया है। अगर इसी प्रकार से इस मेडिकल कॉलेज का काम रुका रहा तो केंद्र से इस मेडिकल कॉलेज इस मनीयता समाप्त हो जाएगी

जिससे सिरमौर की जनता को बड़ी परेशानियों का सामना करना पड़ेगा। उन्होंने कहा की जयराम ठाकुर की सरकार में सिरमौर को 4 ऑक्सीजन प्लांट मिले थे और हमें पूरा विश्वास है

यह भी पढ़े गुरुकुल इंटरनेशनल सीनियर सेकेंडरी स्कूल में DDHI सोलन द्वारा ‘इको क्लब’ स्कूलों को सम्मान

को आप मोडिकल कांग्रेस नाहन का काम तेज गति से आगे बढ़ाएंगे। इस हस्पताल का लाभ काला अंब के उद्यौगिक क्षेत्र के लोगों और मजदूरों को भी होता है।

हिमाचल की ताज़ा खबरों के लिए join करें www.himachalsamay.com

apex ad

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button