Daily News

उपायुक्त ने बल्ह विधानसभा के चार पोलिंग बूथों का किया निरीक्षण

मंडी, 12 अप्रैल।

उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अपूर्व देवगन आज शुक्रवार को बल्ह विधानसभा के चार पोलिंग बूथों रियूर एक और दो तथा रिवालसर एक और दो में व्यवस्थाओं को जांचने पहुंचे।

यह भी पढ़े :  प्रदेश में 61472 शस्त्र धारकों ने जमा करवाए शस्त्र

उन्होंने इस दौरान बारीकी से सभी व्यवस्थाओं का जायजा लिया ताकि किसी प्रकार की कमी होने पर उनमें समय पर सुधार कर लिया जाए।

जिससे की मतदान के दिन पोलिंग बूथ पर किसी प्रकार की समस्या न हो। उपायुक्त ने मतदान के दिन दिव्यांगों को वोट डालने के लिए मतदान केन्द्र के अंदर आने में किसी प्रकार की समस्या न हो,

इसका भी उन्होंने संबंधित अधिकारियों को आवश्यक कदम उठाने के निर्देश दिए। इस दौरान नायब तहसीलदार रिवालसर टेक चंद ने जिला निर्वाचन अधिकारी को पोलिंग बूथ की व्यवस्थाओं के बारे में विस्तृत जानकारी दी। 

उपायुक्त ने राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला रिवालसर के विद्यार्थियों के साथ  रूबरू होते हुए  आग्रह किया कि वह लोगों को मतदान करने के लिए जरूर प्रेरित करें।

उन्होंने बताया कि चुनावों में शत प्रतिशत मतदान के लिए जिला में विभिन्न प्रकार की मतदाता जागरूकता गतिविधियां आयोजित की जा रही हैं।

उन्होंने कहा कि जिनकी एक अप्रैल को आयु 18 वर्ष हो गई है वह अपना नाम मतदाता सूची में जरूर दर्ज करवाए ताकि जिले में एक भी पात्र मतदाता नाम दर्ज कराने से न छूटे।

यह भी पढ़े : शिमला के पुराने बस अड्डे पर HRTC बसों की भिड़ंत ,महिला और पुरुष घायल

वोट की ताकत से लोकतंत्र मजबूत होता है इसमें सभी मतदाताओं की सहभागिता आवश्यक है। उन्होंने बताया कि 85 वर्ष से अधिक आयु के बुजुर्ग व्यक्तियों व 40 प्रतिशत से अधिक दिव्यांग व्यक्तियों को घर से वोट डालने

की सुविधा उपलब्ध है। उपायुक्त राजकीय प्राथमिक पाठशाला रियूर में भी गए और वहां जाकर उन्होंने स्कूल में बनाए जा रहे मिड डे मील का निरीक्षण किया। 

हिमाचल की ताज़ा खबरों के लिए join करें www.himachalsamay.com     

bhushan add

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button