Daily News

वेयरहाउस के निर्माण से EVM और VVT का किया जा सकेगा सुरक्षित भंडारण:मनीष गर्ग

सोलन, 06 जून ।

मुख्य निर्वाचन अधिकारी हिमाचल प्रदेश मनीष गर्ग ने आज सोलन में 04  करोड़ 80 लाख रुपये की लागत से नवनिर्मित ई.वी.एम. और वी.वी.पैट. वेयरहाउस का लोकार्पण किया।

यह भी पढ़े: CM नादौन से 2143 मतों से पराजित हुए, सभी मंत्री भी हारे: जयराम

इसका शिलान्यास मार्च, 2021 में किया गया था। मनीष गर्ग ने कहा कि प्रदेश के सभी जिलों में ई.वी.एम. वेयरहाउस स्थापित किए जा रहे हैं ताकि विशिष्ट मापदण्डों के साथ ई.वी.एम. और वी.वी.पैट. मशीनों को एक

साथ एक स्थान पर सुरक्षित भंडारण किया सके। इससे न केवल मशीनों की पूर्ण सुरक्षा सुनिश्चित होगी बल्कि चुनाव प्रक्रिया को निष्पक्ष रूप से पूरा करने में भी सुविधा प्रदान होगी। उन्होंने कहा कि पहले ई.वी.एम. और

वी.वी.पैट. मशीनों को राजकीय महाविद्यालयों या स्कूल परिसरों में रखा जाता था और इस स्थिति में इन मशीनों के लिए सुरक्षा सम्बन्धी व्यवस्था करनी पड़ती थी।

उन्होंने कहा कि इससे शिक्षण संस्थानों के कमरों का लम्बे समय तक उपयोग होने के कारण विद्यार्थियों की पढ़ाई भी प्रभावित होती थी।

यह भी पढ़े: हिमाचल प्रदेश में भाजपा ने लोकसभा चुनाव में जीत की हैट्रिक लगाई : सतपाल
कार्यक्रम के दौरान उपायुक्त सोलन मनमोहन शर्मा, अतिरिक्त उपायुक्त अजय कुमार यादव, उपमण्डलाधिकरी (ना.) सोलन डॉ. पूनम बंसल,

अधिशाषी अभियंता लोक निर्माण रवि भट्टी, तहसीलदार निर्वाचन उषा चौहान, नायब तहसीलदार निर्वाचन दीवान ठाकुर सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।
हिमाचल की ताज़ा खबरों के लिए join करें www.himachalsamay.com 

chandel

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button