रोहडू के सुंगरी में कार हादसे का शिकार, दो की मौत, तीन घायल
शिमला, 24 जुलाई।
रोहडू के सुंगरी में समरकोट सड़क पर मंगलवार रात करीब दो बजे एक कार शडेनाली के समीप 150 मीटर गहरी खाई में जा गिरी।
यह भी पढ़े : बाहरा विश्वविद्यालय शिमला हिल्स में फैकल्टी डेवलपमेंट प्रोग्राम
कार में पांच लोग सवार थे, जिनमें से दो की मौके पर ही मौत हो गई जबकि तीन व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हुए हैं। घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद रोहड़ू अस्पताल से आइजीएमसी रेफर किया गया है।
कार सवार सभी लोग शादी समारोह में कैटरिंग का काम करने आए थे।मृतकों की पहचान 25 वर्षीय लक्की शर्मा निवासी गांव भोजपुर
डाकघर सूई सुराड़ तहसील सदर बिलासपुर, 23 वर्षीय इशांत निवासी गांव व डाकघर नवगांव तहसील अर्की जिला सोलन के रूप में हुई है।
जबकि 23 वर्षीय राकेश निवासी गांव बिरल तहसील अर्की, 19 वर्षीय भरत उर्फ कर्ण निवासी गांव जेंडर बसंतपुर तहसील
यह भी पढ़े : शोघी टनल की दोनों छोर मिले, एनएचएआई ने मनाया जश्न
सुन्नी जिला शिमला, 19 वर्षीय पंकज निवासी गांव मोहली डाकघर धनावली ननखड़ी जिला शिमला घायल हैं।
हिमाचल की ताज़ा खबरों के लिए join करें www.himachalsamay.com