नशे के इंजेक्शन लगाते युवाओं का वीडियो वायरल
हमीरपुर, 17 जुलाई।
हमीरपुर जिले के बड़सर इलाके में दो युवाओं के नशे का इंजेक्शन लेने का वीडियो खूब वायरल हो रहा है। इसे लेकर पुलिस सक्रिय हो गई है और अब बड़सर पुलिस ने टीम गठित करके इसकी जांच शुरू कर दी है।
यह भी पढ़े: रेहड़ी फड़ी यूनियन ने की बिजली पानी का मीटर लगाने की मांग
जिस जगह पर यह युवा नशे का इंजेक्शन ले रहे हैं, पुलिस उस क्षेत्र में जांच पड़ताल में जुट गई है। पुलिस को इन युवकों की पहचान भी मिल गई है, लेकिन जांच मुकम्मल होने से पहले अभी कोई खुलासा हो सकता।
आज दोपहर के बाद जैसे ही वीडियो वायरल होने के बाद इलाके में इसकी खूब चर्चा शुरू हो गई। पहले इसका पता नहीं चल पा रहा था कि यह लोकेशन एग्जैक्ट है कौन सी है।
यह भी पढ़े: आपदा उपरांत आकलन के तहत 9042 करोड़ रुपये की वित्तीय सहायता जारी करने का किया आग्रह
लेकिन बाद में बड़सर मुख्यालय के आसपास ही इसकी लोकेशन बताई गई, और युवक उसी इलाके के बताए गए है। वीडियो सामने आने के बाद पुलिस ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है।
हिमाचल की ताज़ा खबरों के लिए join करें www.himachalsamay.com