हिमाचल के सात जिलों दो दिनों तक भारी बारिश का येलो अलर्ट
हिमाचल समय न्यूज़, शिमला, 09 जुलाई ।
हिमाचल प्रदेश में दो दिनों तक भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है प्रदेश के सात जिलों में सामान्य से अधिक बारिश हो सकती है।
यह भी पढ़े:DIG साइबर क्राइम मोहित चावला को सराहनीय सेवा के लिए दिल्ली में अवार्ड से सम्मानित
1 व 12 जुलाई को प्रदेश में मानसून पूरी तरह से सक्रिय रहेगा व इस दौरान कुछ एक क्षेत्र में फ्लैश फ्लड की भी संभावना व्यक्त की जा रही है
हालांकि इसके बाद तीन दिनों तक मौसम सामान्य रहने की उम्मीद है। मंगलवार को सोलन व आसपास के क्षेत्र में करीब 1 घंटे तक काफी अच्छी बारिश हुई है
हालांकि इस दौरान शिमला में दिनभर आसमान में बादल छाए रहे जबकि सिरमौर जिला के कुछ क्षेत्र में हल्की बारिश हुई है।
13 से 15 जुलाई के दौरान प्रदेश में मौसम मिलाजुला बना रहने का पूर्वानुमान है। मंगलवार शाम पांच बजे तक प्रदेश में 42 सड़कें, 1
21 बिजली ट्रांसफार्मर और 48 पेयजल योजनाएं बंद होने से लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा। जिला चंबा में
यह भी पढ़े:बरसात शुरू होते ही सोलन जिला में मंडराने लगा डेंगू का खतरा
सबसे अधिक 80 और कांगड़ा में 40 बिजली ट्रांसफार्मर ठप हैं। इसके अलावा शिमला में 18 और मंडी जिले में 17 सड़कों पर आवाजाही बंद है।
हिमाचल की ताज़ा खबरों के लिए join करें www.himachalsamay.com