Daily News

धर्मपुर के युवक से 57 हजार रूपए की ठगी, दो लोग गिरफ्तार

हिमाचल समय, सोलन, 18 अप्रैल ।
सोलन में एक व्यक्ति से ठगी का मामला सामने आया है। धर्मपुर के रहने वाले व्यक्ति के साथ 57 हजार रूपेए की हेराफेरी हुई है। पुलिस ने कार्रवाही करते हुए दो युवकों को गिरफ्तार किया है।

यह भी पढ़े : मंडी के छोटा में पड्डल ड्राइविंग लाईसैंस टेस्ट 19 अप्रैल को…
पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार तुषार गुप्ता निवासी डा0 धर्मपुर तह0 कसौली जिला सोलन हि0प्र0 ने थाना धर्मपुर में शिकायत दर्ज करवाई कि दिनांक 15 अप्रैल को सुबह के समय इन्हे एक मोबाइल नंबर से फोन आया |

बात करने वाले ने इनको झाँसे में लेकर इन्हें एक दूसरे मोबाइल नंबर पर गूगल पे के माध्यम से क़रीब 57000/ रुपये की राशि ट्रांसफर करने के लिए कहा।

जिस पर इन्होने अपने मोबाइल नंबर से अपने HDFC बैंक खाता से गूगल पे के माध्यम से इतने ही रु. ट्रांसफर कर दिए।

पूछताछ करने पर पता चला कि उक्त मोबाइल धारक ने इन्हें उपरोक्त रकम ट्रांसफर करने के लिए धोखा दिया है ।

जिस पर थाना धर्मपुर में दिनांक 15 अप्रैल को धोखाधड़ी की धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया गया । इस अभियोग के अन्वेषण के दौरान दिनांक 17 अप्रैल को थाना धर्मपुर की टीम ने धोखाधड़ी की इस वारदात में

संलिप्त दो आरोपी जिनके से एक मोहमद तौसीफ रजा पुत्र नौशाद निवासी गांव, डाकघर चौसा बाजार, जिला मदीपुरा बिहार उम्र 38 साल को दिल्ली से गिरफतार किया है

जबकि इस वारदात में संलिप्त दूसरा आरोपी उत्तर प्रदेश निवासी एक नाबालिग है, जिससे भी पूछताछ की जा रही है |

जांच में ज्ञात हुआ है कि आरोपी मोहमद तौसीफ रजा के ख़िलाफ़ दिल्ली में धोखाधड़ी 420 ipc , cheque bounce case in Negotiable instruments act

और मारपीट का एक मामले दर्ज है| इनके आपराधिक मामलों की जानकारी एकत्रित की जा रही है।अभियोग में जाँच जारी है।

हिमाचल की ताज़ा खबरों के लिए join करें www.himachalsamay.com     

mela ad

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button