Daily News

सोलन सब्जी मंडी मे आढती एसोसिएसन के सौजन्य से 19वीं मां भगवती की चौंकी का आयोजन

सोलन, 05 मई ।

वाई पास सोलन सब्जी मंडी मे आढती एसोसिएसन के सौजन्य से 19 वीं मां भगवती की चौंकी के अयोजन मे हजारो की संख्या मे भक्त पहुचे पंडाल भक्तो से खचा खच भरा हुआ था।

यह भी पढ़े : नौणी विवि के कुलपति को NCC मानद कर्नल रैंक से किया सम्मानित

चौंकी का आगाज सेवरा सध्या ग्रूप सोलन ने किया उसके उपरांत भजन सम्राट पंडित पवन गोदियाल बद्रीनाथ धाम से कविता गोदियाल टी सीरीज फेम ने मंच संभाला

और एक के बाद एक भंजनो पर उपस्थित जन समुह को भक्ती रस मे नाचने झुमने पर मजबुर कर दिया। कविता गोदियाल ने, आज तेरा जगराता माता, माता रानी तेरे दरबार,आज वृरज मे होली रे रसिया,

मेरी झोपडी के भाग खुल जाऐंगे राम आऐगे,आना जी मेरे घर आना बांके बिहारी,हारे का सहारा खाटू बाला,सत्यम शिवम सुंदरम , ओम नमह शिवाय जैसे अनेको भजनो से समा बांध दिया।

2 किंविटल फुलो की होली, नो देवियाँ के अवतार की कथा,मयुर नृत्य, महीसासुर वध, शिव तांडव और बहुत झांकियो ने उपस्थित भक्तो को मंत्रमुग्ध कर दिया।

आढंती एसोसिएसन के पदाधिकारीओ की और से गायक पवन गोदियाल व कविता गोदियाल को हिमाचली टोपी और चूनरी भेंट करके सम्मान दिया पवन गोदियाल ने कहा की हिमाचली टोपी हिमाचल की शान है

उन्होने कहा की हम देवी भूमी उत्तरा खंड से देवी भूमी हिमाचल आए हिमाचल और उत्तराखंड भाई भाई है एक दाई करवट है एक बाई करवट है

उन्होने सम्मान के लिए आढती एसोसिएसन के पदाधिकारीयो और सभी सदस़्यो का धन्यवाद करते हुए समाजसेवी स्वर्गीय पवन गुप्ता को याद किया और कहा की मै पहली बार उनके निमंत्रण पर लगभग 14 साल

पहले सोलन मे उनके यहाँ कार्यक्रम करने आया था तब से हमारा सोलन से नाता जुडा है। पवन गोदियाल ने मंच से कहा की हो रहे चुनाव मे हर व्यक्ति को अपने वोट का इस्तेमाल जरूर करना चाहिए आपका वोट सही

सरकार को चुनने के लिए है जिससे देश आगे बढता है, वही कविता गोदियाल ने कहा की युवाओ को सही राह पर चलना चाहिए नशा व अन्य ऐसे कार्यो से दूर रहना चाहिए जो समाज को दूषित करती है उन्होने कहा की मातृ

शक्ति बहुत बड़ी शक्ति है युवतियो को हर अच्छे क्षेत्र मे आगे बढने देना उन पर कोई रोक टोक नही होनी चाहिए।

आढती एसोसिएसन के सदस्यो हेमंत साहनी व गुरदीप सहानी के पिता व सबसे वृद 93 वर्षयी आढती तिलकराज सहानी ने अपने कर कमलो से पवन गोदियाल को सम्मानित किया।

आढती एसोसिएसन के सदस्य राकेश अग्रवाल व अन्य सदस्यो ने पवन गोदियाल व कविता गोदियाल, प्रशासन, पुलिस विभाग, नगरनिगम, मीडिया बंधुओ का सहयोग के लिए धन्यवाद किया,

यह भी पढ़े : पूर्व विधायक रतन सिंह के पोते हरप्रीत सिंह ने भी भाजपा छोड़ी

उपस्थित भक्तो का माता की चौंकी मे आने के लिए आभार प्रकट किया। व्यापार मंडल के निवर्तमान प्रधान मुकेश गुप्ता ने धार्मिक अयोजन के लिए आढती एसोसिएसन व पवन पवन गोदियाल व कविता गोदियाल को

बधाई दी व कहा की शहर मे होने वाले सभी धार्मिक कार्यक्रम सभी शहर वासियो के सांझे होते है इससे धर्म के प्रचार के साथ साथ आपसी भाईचारा भी बढता है इसलिए सभी को बढचढ कर हिस्सा लेना चाहिए।

हिमाचल की ताज़ा खबरों के लिए join करें www.himachalsamay.com  

bhushan add

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button