EDUCATIONAL

गुरुकुल इंटरनेशनल सीनियर सेकेंडरी स्कूल सोलन में ‘स्कूल कैबिनेट का गठन तथा कैबिनेट द्वारा शपथ ग्रहण समारोह’ का भव्य आयोजन

सोलन, 04 मई
गुरुकुल इंटरनेशनल सीनियर सेकेंडरी स्कूल में 4 मई ,को स्कूल कैबिनेट के लिए विद्यालय प्रांगण में शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया ।

यह भी पढ़े :  जब बच्चे दान दे रहे थे, तब भाजपा के मंत्री भ्रष्टाचार में लगे थे : कांग्रेस

जिसकी थीम थी- ‘अधिष्ठापन’ । इस अवसर पर विद्यालय की नव निर्मित स्कूल कैबिनेट ,चारों सदनों ऋग्वेद, यजुर्वेद, सामवेद एवं अथर्ववेद के कैप्टन तथा अन्य सदस्यों ने मार्च पास्ट द्वारा आत्मसमर्पण और समर्थन का

प्रदर्शन किया, जो समाज के लिए एक प्रेरणास्पद संदेश है। समारोह में हमारे कुशल छात्रों द्वारा अनुशासन, एकता और अधिकार के प्रति सम्मान का प्रदर्शन करने वाले मार्च पास्ट की गर्वपूर्ण परंपरा देखने को मिली।

समारोह का एक महत्वपूर्ण पहलू फ्लैग सैरेमनी तथा शपथ ग्रहण रहा, जहाँ विद्यालय कैबिनेट के नए नियुक्त सदस्यों ने अपनी प्रतिबद्धता की शपथ ली।

इस कार्यक्रम में लेफ़्टिनेंट कर्नल गौरव शर्मा ने मुख्य अतिथि की भूमिका निभाई । इस अवसर पर विद्यालय अभिभावक शिक्षक संघ के सेक्रेटरी श्री देवेंद्र वर्मा , अन्य सदस्य तथा नव निर्मित स्कूल कैबिनेट के अभिभावक

भी उपस्थित थे। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन, सरस्वती वंदना तथा गणेश वंदना से की गई।
मुख्य अतिथि लेफ़्टिनेंट कर्नल गौरव शर्मा ने इस महत्वपूर्ण अवसर पर एक उत्कृष्ट भाषण दिया,

जिसमें उन्होंने विद्यार्थियों को सफलता की शिक्षा देने के लिए प्रेरित करने के साथ ही बधाई देते हुए कहा कि जीवन में हमें अपने माता- पिता, गुरुओं तथा भगवान को हमेशा याद रखना चाहिए ।

जिनकी वजह से हम इस दुनिया में हैं तथा जो जीवनभर हमारा पथ प्रदर्शन करते हैं, हमें उनके गुस्से को भी प्यार की तरह ही समझना चाहिए।

विद्यालय की प्रधानाचार्या लखविंदर कौर अरोड़ा ने कहा कि जो विद्यार्थी आज कैबिनेट के सदस्य बने हैं, वह आगे चलकर देश के लीडर भी बन सकते हैं।
यह भी पढ़े : शूलिनी विवि  में एक्यूप्रेशर कार्यशाला आयोजित..

उन्होंने उन्हें सदा सही का साथ देने तथा गलत के लिए ना कहने के लिए भी प्रेरित किया । कार्यक्रम के अंत में विद्यालय की प्रबंधन कमेटी द्वारा सभी विद्यार्थियों को फल वितरित किए गए ।

अभिभावकों के लिए जलपान का आयोजन किया गया।
कैबिनेट के मुख्य सदस्य

  • हैड – बॉय – मयंक रघुवंशी
  • हैड – गर्ल – मिताली ठाकुर
  • स्ट्यूडेंट बॉडी प्रैसिडेंट – रजत कुमार
  • अनुशासन प्रीफिक्ट ( बॉय) – विलोचन क्लेट
  • अनुशासन प्रीफिक्ट ( गर्ल) – इशिता शांडिल्य
  • सांस्कृतिक प्रीफिक्ट (बॉय) – अभय कौशल
  • सांस्कृतिक प्रीफिक्ट ( गर्ल) – अर्शिया सेठी
  • खेल प्रीफिक्ट (बॉय ) – सक्षम डोगरा
    • खेल प्रीफिक्ट (गर्ल) – आभा शर्मा

हिमाचल की ताज़ा खबरों के लिए join करें www.himachalsamay.com  

PINK ALMIRA AD3

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button