HIMACHAL

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू पांच दिवसीय दौरे पर पहुंची शिमला

शिमला, 04 मई ।

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू अपने पांच दिवसीय दौरे पर आज शनिवार सुबह 10:35 पर शिमला पहुँच गई हैं. कल्याणी हेलिपेड पहुंचने पर राज्यपाल सहित मुख्यमंत्री, विस अध्यक्ष व मंत्री धनीराम शांडिल ने उनका स्वागत किया।\

यह भी पढ़े : गुरुकुल इंटरनेशनल सीनियर सेकेंडरी स्कूल सोलन में ‘स्कूल कैबिनेट का गठन तथा कैबिनेट द्वारा शपथ ग्रहण समारोह’ का भव्य आयोजन

हेलीपेड पर उतरने के बाद राष्ट्रपति अपने सरकारी निवास रिट्रीट पहुंची. राष्ट्रपति दौरे को लेकर शिमला शहर पुलिस छावनी में तब्दील हो गया है. जहॉ से भी राष्ट्रपति का काफिला गुजरेगा सुरक्षा पहरा कड़ा कर दिया गया है.

यातायात व्यवस्था को बेहतर बनाए रखने के लिए भारी संख्या में जवानों की तैनाती की गई है. रिज व मालरोड़ पर भी पहरा बढ़ा दिया गया है.

1500 पुलिस अधिकारी और जवान सुरक्षा व्यवस्था में तैनात किए गए हैं. राष्ट्रपति ‌8 मई को वापिस दिल्ली लौट जाएगी.

यह भी पढ़े :जब बच्चे दान दे रहे थे, तब भाजपा के मंत्री भ्रष्टाचार में लगे थे : कांग्रेस

7 मई को सुबह संकट मोचन और तारादेवी मंदिर में पूजा-अर्चना करेंगी. दोपहर बाद मालरोड और रिज मैदान में सैर करेंगी. शाम को गेयटी थियेटर में जाने का कार्यक्रम है. आठ मईको राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू दिल्ली लौटे जायेंगी.

हिमाचल की ताज़ा खबरों के लिए join करें www.himachalsamay.com  

bhushan add

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button