Daily News

सीजन समाप्त होते ही बढ़ने लगे मटर के दाम, ₹65 प्रति किलो तक पहुंचा रेट

हिमाचल समय न्यूज़ ,सोलन, 28 अप्रैल ।
मटर का सीजन समाप्त होते ही सब्जी मंडी में रेट बढ़ने लगे हैं रविवार को सोलन सब्जी मंडी में मटर का अधिकतम रेट ₹65 प्रति किलो तक का पहुंचा है

यह भी पढ़े : किन्नौर पहुँचे नेता प्रतिपक्ष, पन्ना प्रमुख सम्मेलन को संबोधित कर कंगना के लिए मांगे वोट

जो कि बीते दिवस की अपेक्षा करीब ₹10 अधिक है आने वाले दिनों में हिमाचली मटर और अधिक महंगा हो सकता है।

जानकारी के अनुसार सब्जी मंडी में अब लोकल मटर की फसल कम मात्रा में पहुंच रही है मटर का सीजन लगभग समाप्त हो चुका है लोकल मटर मंडी में मार्च माह के अंत से आना शुरू हो जाता है

व मई माह के पहले सप्ताह में सीजन समाप्त हो जाता है इन दिनों मटर का सीजन समाप्ति की ओर आगे बढ़ रहा है सोलन के लोकल मटर की क्वालिटी कम होने की वजह से यहां का मटर इन दोनों मंडी में ₹20 प्रति किलो

से ₹50 प्रति किलो तक बिक रहा है हालांकि करसोग का मटर 55 से ₹65 प्रति किलो तक बिका है करसोग बेल्ट से आने वाले मटर की क्वालिटी काफी अच्छी है जिसकी वजह से इस मटर का रेट भी लगातार बढ़ रहा है

बीते दिवस करसोग के मटर का दाम 55 रुपए प्रति किलो तक था लेकिन अचानक से रविवार को रेट ₹65 प्रति किलो पहुंच गया करसोग बेल्टसे आने वाला मटर भी अब काफी कम होने लगा है ऐसे में रेट और अधिक बढ़

यह भी पढ़े : लाहौल स्पीति के लोगों की संस्कृति ईमान बेचने की नहीं : मुख्यमंत्री

सकता है यानी लोगों को आने वाले दिनों में मटर बाजार से ₹100 प्रति किलो तक खरीदना पड़ सकता है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार

इस वर्ष सोलन सिरमौर में मटर का बंपर उत्पादन हुआ है सोलन सब्जी मंडी में करीब 15 हजार टन से अधिक मटर बिकने के लिए प्रदेश पर से पहुंचा है

हिमाचल की ताज़ा खबरों के लिए join करें www.himachalsamay.com  

ganpati ad

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button